धनबाद, सितम्बर 11 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के एकेडब्लूएमसी परियोजना के अंगारपथरा कांटा पहाड़ी स्थित एएमपीएल आउटसोर्सिंग पैच में 5 सितंबर को हुई भीषण दुर्घटना को लेकर बुधवार को इनमोसा के एक प्रतिनिधि मंडल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद सिजुआ स्थित कतरास क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में इनमोसा प्रतिनिधियों ने घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि यह हादसा प्रबंधन की खामियों और सुरक्षा के अभाव के कारण हुआ है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। प्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि परियोजना के आसपास अवैध खनन हो रहा है, जिसकी जांच आवश्यक है। साथ ही कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन को सुरक्षा के प्रति गंभीर रुख अपनाना होगा, क्योंकि प्रकृति और सिस्टम के विरुद्ध कार्य करने से ही ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं। इनमोसा ने आशंका जताई कि कु...