बोकारो, नवम्बर 12 -- बेरमो, प्रतिनिधि। इनमोसा ढोरी प्रक्षेत्र के तत्वावधान सीसीएल ढोरी स्थित आफिसर्स क्लब सेन्ट्रल कॉलोनी के आफिसर्स क्लब में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सीसीएल अमलो के मैनेजर मुनीनाथ सिंह मुख्य अतिथि शामिल हुए। सेवानिवृत्त हुए दो सीसीएल कर्मियों को सम्मानित कर विदाई दी गई। सेवानिवृत्त वरीय ओवरमैन अशोक कुमार सरकार और दीपक कुमार को विदाई दी गई। मैनेजर ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का हिस्सा है, जो सभी के जीवन में एक बार आता है। आरसीएमयू के शाखा सचिव गणेश मल्लाह ने भी संबोधित किया। संचालन इनमोसा अमलो शाखा के अध्यक्ष जयराम सिंह ने किया। माइन इंचार्ज संतोष कुमार, सहायक प्रबंधक कमल कुमार, सुखविंदर सिह, इनमोसा के एरिया अध्यक्ष तुलसी महतो, एरिया सचिव पवन कुमार सिंह, बीएंडके एरिया अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सचि...