रामगढ़, फरवरी 6 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। इनमोसा (इंडियन नेशनल माइन सेफ्टी एंड सुपरवाइजरी स्टाफ) की बैठक गुरुवार को भुरकुंडा में हुई। इसकी अध्यक्षता संजीव कुमार दुबे और संचालन प्रभास दास ने किया। इसमें वक्ताओं ने महामंत्री और अध्यक्ष पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि दो वर्षों से क्षेत्रीय कमेटी का चुनाव सही तरीके से नहीं हो रहा है और न ही पैसों का हिसाब। इस संदर्भ में उन्होंने कई बार वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन नतीजा सिफर रहा। वक्ताओं ने कहा कि बंद कमरे में एरिया कमेटी का गठन करना इनमोसा के नीति व सिद्धांत का मजाक है। यदि कोई आवाज उठाता है तो उसे संगठन से निकाल देने की धमकी दी जाती है। यही नहीं, मनमानी करते हुए भुरकुंडा कमेटी को ही भंग कर दिया गया। इस तानाशाही रवैया से आजीज आकर उन्होंने इनमोसा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तिफा दि...