रांची, मई 3 -- पिपरवार, संवाददाता। इनमोसा के पिपरवार क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पिपरवार क्षेत्रीय सचिव अनिल कुमार कुंवर और संचालन पिपरवार क्षेत्रीय अध्यक्ष एसडी राम ने किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अशोका परियोजना पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त एसइपीए केपी यादव को फूलों का गुलदस्ता और उपहार सौंपकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोयला खनन कार्य में माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित परियोजना के मैनेजर एसके सिंह, सेफ्टी आफिसर दिलीप आनंद समेत अन्य लोगों ने सेवानिवृत्त एसइपीए केपी यादव की कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर...