नई दिल्ली, जून 4 -- भारत की हेलमेट कंपनी स्टीलबर्ड हेलमेट्स ने नया SBH-23 AVA ग्लॉसी हाफ-फेस हेलमेट लॉन्च किया है, जो गर्मियों की सवारी की चुनौतियों से निपटने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। इस नए मॉडल में छह इनबिल्ट एयर वेंट्स दिए गए हैं, जो बेहतरीन वेंटिलेशन, आराम और सुरक्षा का वादा करते हैं। जिससे यह शहरी यात्रियों और वीकेंड राइडर्स के लिए एक आदर्श विकल्प बन जाता है। SBH-23 AVA को भारतीय गर्मी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो अधिकतम वेंटिलेशन और बेहतर राइडर कम्फर्ट प्रदान करता है। इसके इटालियन डिजाइन वाले इंटीरियर्स मल्टीपोर, रिमूवेबल और वॉशेबल हैं, जो लंबे समय तक उपयोग के दौरान भी स्वच्छता और ताजगी बनाए रखते हैं। स्टीलबर्ड हेलमेट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर ने कहा कि गर्मी के मौसम में सवारी करना अपने साथ कई चुनौ...