अररिया, अक्टूबर 8 -- कृषि विज्ञान केन्द्र में इनपुट डीलरों का प्रशिक्षण शुरू अररिया, निज प्रतिनिधि जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार से डिप्लोमा इन एग्रीक्लचर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलरों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह, केन्द्र प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डा. विनोद कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी अभिजीत कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक अश्विनी कुमार आदि नेे दीप जलाकर किया। इस मौके पर डीएओ ने कहा कि इस प्रशिक्षण से इनपुट डीलरों का न सिर्फ तकनीकी जानकारी बढ़ेगी बल्कि किसानों को भी काफी फायदा होगा। किसानों को अच्छी पैदावार की जानकारी मिलेगी। केवीके प्रधान ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में नवाचार, जागरूकता और तकनीकी जानकारी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। बताया कि प्रशिक्ष...