बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- यूरिया का स्टॉक है पर्याप्त फिर भी दुकानों में बिक रही 40 रुपये प्रति बोरी महंगी बिहारशरीफ। जिले में खाद की किल्लत नहीं है। खरीफ सीजन भी अंतिम पड़ाव पर है। खाद की मांग अब काफी कम हो गयी। बावजूद, दुकानों में यूरिया प्रति बोरी 35 से 45 रुपए महंगी बिक रही है। यूरिया की सरकारी दर 265.50 रुपया है। लेकिन, दुकानदार 300 से 310 रुपए प्रति बैग बेच रहे हैं। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार खरीफ सीजन में 46 हजार टन यूरिया की जरूरत है। पहले से (मार्च तक) स्टॉक में 8374 टन यूरिया बची थी। जबकि, 18 सितंबर तक 38570.97 टन विभिन्न कंपनियों द्वारा यूरिया की आपूर्ति जिले में की गयी है। अबतक 45327 टन का वितरण हो चुका है। 1618.12 टन स्टॉक बचा है। डीएपी की आपूर्ति मांग से अबतक काफी कम हुई है। खरीफ सीजन में 10 हजार टन की जरूरत है। पहले से ...