बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- बिहारशरीफ। जिले की पंचायतों में जनसुनवाई नहीं हुई। वहीं प्रखंड व अंचल कार्यालयों के साथ ही कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के लिए अधिकारी तैनात रहे। पहले दिन डीएम ने 39 मामलों की सुनवाई की। जबकि, बिहारशरीफ प्रखंड में सीओ ने 54 में से 30 फरियादियों की सुनवाई की। हिलसा में बीडीओ ने अपने कार्यालय में सात लोगों की समस्याओं का निपटारा किया। जबकि, अंचल कार्यालय में आए लोगों को बिना सुनवाई के ही लौटना पड़ा। जिले के विभिन्न कार्यालयों में पहले दिन लगभग 400 फरीयादियों ने शिकायत की। इनमें से लगभग 210 मामलों की अधिकारियों ने सुनवाई की। इनमें से 60 फीसदी भूमि विवाद से संबंधित थे। 40 फीसदी में सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें थीं। शिकायत काउंटर पर पंजी में लोगों की शिकायतें दर्ज की गयीं। इसका पूरा ब्योरा लिखा गया। फरियादियों के बैठने के ल...