बिहारशरीफ, मई 16 -- इनपुट : नालंदा में पानी पाताल की ओर, औसत जलस्तर 42 फीट से नीचे बिहारशरीफ। बढ़ती गर्मी के बीच नालंदा में भू-जलस्तर तेजी से पाताल की ओर जा रहा है। औसत जलस्तर 42 फीट से नीचे चला गया है। पीएचईडी द्वारा जारी जलस्तर के आंकड़ों के अनुसार मार्च से 15 मई यानी डेढ़ माह में करीब दो फीट जलस्तर खिसका है। जबकि, पिछले साल इस समय औसत जलस्तर करीब 40 फीट के आसपास था। नौबत ऐसी कि परबलपुर, बेन, इस्लामपुर व एकंगरसराय प्रखंड की करीब 41 पंचायतें डेंजर जोन में आ गयी हैं। यहां 50 फीट या उससे भी नीचे जलस्तर है। गिरते जलस्तर के कारण हैंडपम्प और नल-जल की बोरिंग पानी उगलने में फेल हो रही है। पीएचईडी द्वारा छोटे प्रखंडों में एक-एक तो बड़े में दो-दो चापाकल मरम्मत गैंग को तैनात किया गया है। हालांकि, आमलोगों की शिकायत है कि सूचना देने के बाद भी मरम्मत...