बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- दीवार गिरने से नवजात की मौत, शहर की 6 सड़कें बनीं झील बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बुधवार को कई घंटे हुई झमाझम बारिश के दौरान परवलपुर में दीवार गिरने से छह माह की नवजात की मौत हो गयी। वहीं बिहाशरीफ शहर के रांची रोड, अस्पताल रोड, खंदकपर, पुलपर समेत छह सड़कें छह घंटे तक झील बनी रहीं। खंदकपर मोहल्ले में 24 से अधिक दुकानों में नाला का गंदा पानी भर गया। अस्पताल चौक के पास 13 घरों में बारिश का पानी दो फीट तक भर गया। हरनौत के आदर्श नगर में, चंडी बाजार में, सरमेरा बाजार की कई सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया है। सरमेरा व बिंद के निचले इलाके खेत डूब गए हैं। इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। हरनौत के कल्याणबिगहा के तीन खंधों में मोटर लगाकर पानी निकाला जा रहा है। लेकिन, तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। रहुई प्रखंड के...