बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- बिहारशरीफ। जिले के चार लाख दो हजार 80 लोगों के बैंक खातों में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 11 सौ रुपए भेजे जाएंगे। इनमें से एक लाख 22 हजार 425 वृद्धजन शामिल हैं। इससे पेंशनधारियों में खुशी का माहौल है। टाउन हॉल में इसके लिए शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिंह व अन्य गणमान्य शामिल होंगे। सीएम नीतीश कुमार पटना से रिमोट द्वारा डीबीटी के माध्यम से पेंशन की राशि को उनके खातों में भेजेंगे। इसके लिए सभी प्रखंड व पंचायत मुख्यालयों, राजस्व ग्रामों, नगर निकाय के कार्यालय के साथ ही बिहारशरीफ नगर निगम के सभी वार्डों में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व वहां के लाभार्थी जुड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...