देवघर, मई 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड वॉलीबॉल संघ के निर्देशानुसार पूरे झारखंड में 21 मई से 30 मई तक कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को स्थानीय इनडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल कैंप का विधिवत उदघाटन डीएसए सचिव आशीष झा द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि देवघर में 2 दिन लगातार बारिश होने के कारण कोचिंग कैंप का उद्घाटन नहीं हो सका था। इस कैंप में करीब 25 से 30 बच्चों को प्रशिक्षण राष्ट्रीय खिलाड़ी सह किसलय क्रीड़ा केंद्र के प्रशिक्षक नितेश पंडित द्वारा दिया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को कैंप समाप्ति के बाद टी शर्ट भी दिया जाएगा। इस संबंध में देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। वहीं देवघर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि झारखंड वॉलीबॉल ...