बगहा, अप्रैल 17 -- बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए शहीद पार्क के बगल में नगर भवन के पीछे इनडोर स्टेडियम बनाया गया है। यहां सुविधाओं का अभाव है। छोटे-छोटे बैडमिंटन खिलाड़ी से लेकर वयस्क और बुजुर्ग बैडमिंटन खिलाड़ी भी रोजाना खेलने जाते हैं। छोटे खिलाड़ी जहां अपने करियर को लेकर वहां खेलने जाते हैं तो बुजुर्ग खिलाड़ी अपने फिटनेस को लेकर और शौकिया तौर पर बैडमिंटन खेलने के लिए वहां जाते हैं। यहां खेलने आनेवाले खिलाड़ी युवराज कुमार, अस्तित्व कुमार, शौर्य कुमार, आयुष कुमार आदि का कहना है कि स्टेडियम में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन के लिए चार कोट बने हैं लेकिन दो कोट पर ही मैट की व्यवस्था है। जिन दो कोट पर मैट की व्यवस्था नहीं है वहां खेलने के दौरान खिलाड़ी अक्सर चोटिल हो जाते हैं। इनडोर स्टेडियम में खेलने वाले बैडमिंटन ख...