धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद में खेल और खिलाड़ियों की दुर्दशा पर डीसी आदित्य रंजन ने संज्ञान लिया है। उन्होंने लुबी सर्कुलर रोड स्थित इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण कर यहां की सूरत बदलने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया। उन्होंने कहा कि इनडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। जो भी कमियां हैं, उसे दूर करने के लिए योजना तैयार की जाएगी। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले धनबाद के 29 जनवरी के अंक में इनडोर स्टेडियम की बदहाली को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिला में खेलकूद एवं कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीसी आदित्य रंजन ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित कला भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने कलाभवन स्थित इंडोर स्टेडियम, मल्टी जिम, ओपन थिएटर, कार्यालय कक्ष समेत पूरे प...