धनबाद, मई 13 -- धनबाद, वरीय संवादददाता अप्रत्यक्ष कर के क्षेत्र में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों, सीए तथा इस क्षेत्र में काम करने वाले अन्य एक्सपर्ट ने मिलकर धनबाद इनडायरेक्ट टैक्सेस प्रैक्टिसनर एसोसिएशन का गठन किया है। इस संबंध में सोमवार को धनसार अशोक नगर स्थित एक होटल में बैठक की गई। बताया गया कि एसोसिएशन के गठन का मुख्य उद्देश्य अप्रत्यक्ष कर के क्षेत्र में प्रैक्टिस करनेवाले प्रोफेशनल तथा संबंधित विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करना एवं अप्रत्यक्ष कर से संबंधित संगोष्ठी व सम्मेलनों का आयोजन करना है। बैठक में सर्वसम्मति से पहली कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें बाबूलाल अग्रवाल व दीनानाथ चौधरी को संरक्षक बनाया गया। वहीं राजेश सिंघल अध्यक्ष, भारतेश सापरिया उपाध्यक्ष, गोपाल शर्मा सचिव और विवेक पसारी को धनबाद का संयुक्त सचिव व कुंदन ...