नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- InCred Holdings IPO: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज की होल्डिंग कंपनी इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने आईपीओ के लिए गोपनीय तरीके से बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। इस आईपीओ से 4000 से 5000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। इसमें लगभग 300 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी शामिल है। इस प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड ने जून 2025 में और शेयरधारकों ने अक्टूबर 2025 में मंजूरी दी थी। इस आईपीओ में एक नया इश्यू और बिक्री का प्रस्ताव, दोनों शामिल होंगे। अप्रैल में ब्लूमबर्ग ने बताया था कि इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज प्रस्तावित आईपीओ के लिए IIFL सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्...