नई दिल्ली, जून 14 -- इजरायल और ईरान के बीच में इन दिनों जमकर टसल चल रही है। दोनों ही देश एक-दूसरे के ऊपर रॉकेट्स, मिसाइल, ड्रोन्स से हमला कर रहे हैं। इसी बीच हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुहार लगाई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि कई भारतीय नागरिक वहां फंसे हुए हैं। इनमे से कई छात्र भी हैं। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इन्हें वहां से निकालने की व्यवस्था करनी चाहिए। सोशल मीडिया साइट पर ओवैसी ने इन नागरिकों के लिए अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने लिखा, "ईरान में 1,595 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें से 140 छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी में मेडीकल की पढ़ाई पढ़ रहे हैं। इन छात्रों के अलावा इराक में 183 भारतीय तीर्थयात...