बिजनौर, सितम्बर 12 -- सदर विधायक सूचि चौधरी व उनके पति भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी की संयुक्त प्रेसवार्ता में स्वयं को बिना होमवर्क किए आरोप लगाने व छवि धूमिल की बात पर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह ने कहा कि उनका होमवर्क पूरा है। कहा कि 65 करोड़ की बाढ़ परियोजना के बारे में खुद विधायक सूचि चौधरी ने 16 जुलाई 2023 को अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट डाल रखी है, जिसमें गलखा माता मंदिर पर गंगा कटान व इस क्षेत्र की कटान की समस्या के निवारण आदि के बारे में बताया है। सवाल यह है कि 63 करोड़ मंजूर हुए तो 30 करोड़ खर्च कर बाकी राशि क्यों लौटाई। सरकार की छवि धूमिल करने का कोई प्रयास नहीं है, क्योंकि मुख्यमंत्री और सरकार की ओर से तो पैसा भेजा गया। एक मतदाता व पूर्व जनप्रतिनिधि के नाते सवाल यह है कि उस पैसे का सही उपभोग व सही क्रियान्वयन क्यों नहीं हुआ? इसके अला...