नई दिल्ली, जनवरी 28 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली के चुनावी दंगल में दस्तक दी और आम आदमी पार्टी की खूब घेराबंदी की। सड़क, प्रदूषण, यमुना की गंदगी जैसे मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि वक्फ के जरिए अब जमीन हथियाने का सिलसिला बंद होने वाला है और इसकी वजह से 'आप', कांग्रेस में बौखलाहट है। विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान यूपी के सीएम ने केंद्र सरकार की ओर से बनाए जा रहे वक्फ बोर्ड संशोधित कानून की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होंने कहा, 'भाजपा ने कहा है कि वक्फ के माफिया पर भी शिकंजा कसंगे। सरकारी प्रॉपर्टी गरीबों के आवास, पट्टा वितरण के काम आएगा। अस्पताल, स्कूल और उद्योग के निर्माण के लिए इस्तेमाल होगा। यह सिलसिला...