पटना, जुलाई 5 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर सत्यापन कराया जा रहा है। चुनाव आयोग के इस कदम पर जमकर सिसायत हो रही है। राजद समेत पूरा विपक्ष इसे गरीबों से वोटिंग का अधिकार छीनने की साजिश बता रहा है। 9 जुलाई को पप्पू यादव ने बंदी की बात कही है। इस बीच राष्ट्री जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस और चुनव आयोग पर तीखा वार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू यादव ने कहा है कि संघियों ने देश के लोकतंत्र को इस पड़ाव पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां नागरिकों को अपना वोट को बचाने तथा सरकार द्वारा मतदान का अधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव आयोग मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिशें रच रहा है। चुनाव आयोग मतदाताओं को हतोत्साहित कर उनका मानसिक, आर्थ...