पटना, जून 9 -- बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड के पार्षद संजय सिंह ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को लेकर बड़ा दावा कर दिया। JDU पार्षद संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम पद की मांग की थी। जदयू नेता के इस दावे के बाद अब प्रशांत किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया कि उनकी (जदयू पार्षद सुनील सिंह) सीएम हाउस में जाने की औकात थी क्या? प्रशांत किशोर ने कहा कि जब मेरी और नीतीश कुमार की बात हुई थी तो वो क्या वहां ट्रांसलेटर के तौर पर मौजूद थे?क्या बोले प्रशांत किशोर जेडीयू पार्षद के दावे से भड़के प्रशांत किशोर ने पत्रकार के सवाल पर कहा, 'सबके बयान पर उत्तर देना जरुरी नहीं है...