संवाददाता, अप्रैल 20 -- यूपी के बदायूं के चर्चित समधी-समधन केस में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में जिस समधन पर पारिवारिक रिश्‍तों की मर्यादा तोड़कर समधी के साथ घर छोड़ने का आरोप लग रहा है उन्‍होंने कोतवाली पहुंचकर पति पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। उनका कहना है कि मामले में उन्‍हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। कहा कि पति का जब मन होता है तो मारपीट कर घर से निकाल देते हैं। अब तो बात मारपीट से आगे निकल गई है। समाज में उसकी छवि भी खराब कर दी गई है। अब वह उनके (पति के) साथ नहीं रहना चाहती और अपने मुंह बोले भाई के पास रहकर शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहती है। बदायूं की दातागंज कोतवाली पहुंची महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2000 में हुई थी। उनका आरोप है कि पति शराब का आदी है और अक्सर जब मन होता है, तो मारपीट कर घर से निकाल देता है। महिला के अनुसार, माय...