कौशाम्बी, मई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता करोड़ों के कॉपर लदे ट्रेलर को लूटकर चालक की हत्या के मामले में फरार जौनपुर के कार्तिक पर एडीजी ने एक लाख का इनाम घोषित किया है। बुधवार को इसकी घोषणा होते ही एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट भी फरार की तलाश में सक्रिय हो गई है। इस लूटकांड का सरगना संतोष राजभर पुलिस इनकांउटर में मारा जा चुका है। जबकि फरार कार्तिक के साथी रंजीत को पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 15 मई की रात कोखराज के बरीपुर के समीप चार करोड़ के कॉपर लदे ट्रेलर के चालक सांवरमल मीणा निवासी जगपुरा, अजमेर, राजस्थान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने कॉपर लदा ट्रक लूटकर चालक के शव को ककोढ़ा के एक ढाबा के समीप फेंक दिया था। इस मामले में कोखराज थाना पुलिस ने लूट व हत्या में शामिल बदमाश संतोष उर्फ राजू निवासी पोरईखुर्द, जौनपुर को इ...