आजमगढ़, फरवरी 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेंहदा गांव में एक सप्ताह पूर्व पुलिस बन कर बिना नंबर के टाटा सूमो से आए छह लोगों ने इनकाउंटर का भय और दुकान सील करने की धमकी देकर डेयरी मालिक से डेढ़ लाख रुपये ऐठ कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। उसने कमिश्नर से भी गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महराजगंज निवासी सोनू यादव का कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेंहदा के पास डेयरी चलता है। वह पनीर और खोवा आदि बेचता है। उसने आरोप लगाया कि चार फरवरी की दोहपर में बिना नंबर के टाटा सूमो से छह लोग आए। अपने को पुलिस बता रहे थे, डेयरी में काम करने वाले लोगों को जेल भेजने की धमकी देने लगे। मालिक को बुलाने के लिए कहे। उस समय सोनू शहर में था। जानकारी मिलने पर वह डेयरी पर पहुंचा। डेयरी पर पहुंचते ही सोन...