संवाददाता, अगस्त 6 -- अब चुपके से जमीन में रुपए लगाने वाले भी इनकम टैक्स से बच नहीं पाएंगे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जमीन के बैमानों के रिकॉर्डों की स्कैनिंग शुरू कर दी है। गोरखपुर में मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम रजिस्ट्री विभाग के सदर प्रथम से तीन साल में हुई 54000 रजिस्ट्री का रिकॉर्ड ले गई। बताया जा रहा है कि 10 लाख रुपये से ऊपर की रजिस्ट्री में फर्जी पैन कार्ड लगाने वालों की जांच की जाएगी। इसके बाद से फर्जीवाड़ा करने वालों की चिंता बढ़ गई है। आयकर विभाग के गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी कार्यालय के आठ अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय में पांच घंटे बिताया और जांच के लिए सॉफ्ट कापी ली। अधिकारी पहली नजर में ही यह पहचान जा रहे थे कि कौन सा पैन कार्ड फर्जी है। सदर में बड़ी संख्या में फर्जीवाड़ा मिलने की चर्चा है। अब जां...