जौनपुर, अगस्त 12 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान। नगर के पुरानी बाजार में व्यापारियों की एक बैठक हुई। जिसमें सरकार से पारित इनकम टैक्स बिल में इंस्पेक्टर को अधिक अधिकार दिए जाने पर चिंता जताई हैं। उनका कहना है कि नई व्यवस्था में इंस्पेक्टर को अधिक अधिकार दिया गया है। जिसका वह दुरूपयोग कर व्यापारियों का शोषण करेगा। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि ने कहा कि सरकार इनकम टैक्स बिल पारित किया है। जिसमें इंस्पेक्टर को किसी से पूछने या किसी अधिकारी से आर्डर लेने कि ज़रूरत नहीं होगी। टैक्स अधिकारी सर्च के दौरान दुकानदार का सभी डिजिटल दस्तावेज जैसे फोन, लैपटॉप, ईमेल आईडी वगैरह अपने कब्जे में ले सकता है। यह पॉवर मिलने से इंस्पेक्टर राज बढ़ेगा जिससे व्यापारी प्रताड़ित किए जाएंगे। व्यापारियों ने मांग किया है कि इंस्पेक्टर के अधिकार में कटौती की जाए औ...