नई दिल्ली, जुलाई 14 -- ITR 2025: टैक्सपेयर्स अक्सर इनकम टैक्स बचाने के लिए सिर्फ वही पुराने और मशहूर रास्ते अपनाते हैं, जैसे सेक्शन 80C (बचत और निवेश) या 80D (हेल्थ इंश्योरेंस), लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके अलावा भी कई ऐसे नियम हैं, जिनका फायदा उठाकर आप अपना टैक्स काफी कम कर सकते हैं? दुर्भाग्य से, जानकारी के अभाव या जटिलता की वजह से ये डिडक्शन अक्सर छूट जाती हैं। इसलिए, इस साल इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR भरने से पहले थोड़ा समय निकालकर इन कम चर्चित, मगर महत्वपूर्ण टैक्स सेक्शनों पर एक नजर डाल लें। थोड़ी सी जागरूकता आपका टैक्स बोझ हल्का कर सकती है। आपको टैक्स बचाने के लिए फोर्विस मजार्स इन इंडिया के मैनेजिंग पार्टनर भरत धवन 10 टिप्स दे रहे हैं। बता दें ये सभी रास्ते ओल्ड टैक्स रिजीम वालों के लिए है।1. किराया देते हैं, पर HRA नहीं मिलता? ...