अलीगढ़, सितम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। 14 सितंबर को बड़ी संख्या में आयकर दाता सीए के पास रिटर्न दाखिल कराने के लिए पहुंचे। लेकिन दोपहर बाद सर्वर डाउन हो गया और शाम को साइट बंद हो गई। बड़ी संख्या में लोग सर्वर डाउन होने के कारण रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए। सीए विजय कुमार ने बताया कि आयकर रिटर्न भरने वाली करदाताओं में मायूसी का माहौल रहा। रविवार दोपहर से इनकम टैक्स का चालान जिनको बकाया कर जमा करना था वो नहीं कर पाए। शाम से इनकम टैक्स साइट ने कार्य करना बंद कर दिया। जिन लोगों के रिटर्न फाइल नहीं हुए वह लोग परेशान रहे। 15 सितंबर आखिरी तारीख है। सोमवार को सर्वर पर और अधिक दबाव रहेगा। जिनका रिटर्न दाखिल नहीं हो पाएगा उनको 5000 की पेनल्टी का भुगतान करना पड़ेगा। दोपहर बाद से अधिक समस्या खड...