हाथरस, मई 7 -- -ईको स्पोर्टस कार में सवार दो लोगों से हो रही पूछताछ सादाबाद-हाथरस, संवाददाता। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम बरौस टोल प्लाजा के निकट आयकर विभाग आगरा की टीम ने चेकिंग के दौरान इको स्पोटर्स कार से 50 लाख रुपये बरामद किए। कार सवार लोगों को टीम गोविन्द्रपुर पुलिस चौकी ले गई, जहां नोटों की गिनती की जा रही है। बताया गया है कि आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी नवीन कुमार नगदी लेकर अलीगढ़ से आगरा ले जा रहे थे। टीम की ओर से नगदी की मौके पर ही गिनती की गई। नगदी को सीज कर अपने कब्जे में लिया गया। नगदी व पकड़े व्यक्ति को टीम ने अपनी हिरासत में ले लिया है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में खलबली मच गई। स्थानीय पुलिस की ओर से कार्रवाई होने तक पूरे इलाके में फोर्स तैनात रखी। इस कार्यवाई का नेतृत्व आयकर विभाग अन्वेषण ट...