मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- गायघाट, एक संवाददाता। बेनीबाद थाने से 200 मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह करीब 5 बजे इनकम टैक्स का अधिकारी बताकर स्कॉर्पियो सवार शातिरों ने आभूषण व्यवसायी गौरी साह के घर पर धावा बोला। पिस्टल के बल पर परिवार के सदस्यों को कब्जे में ले लिया। अलमीरा में रखे साढ़े चार लाख रुपये के जेवर व 50 हजार नकद लूट लिया। वारदात के बाद दरभंगा की ओर फरार हो गए। स्कॉर्पियो पर सात लोग सवार थे। घटना के बाद से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। व्यवसायी गौरी साह ने पुलिस को बताया कि सभी की उम्र करीब 35-40 वर्ष के आसपास थी। घर में प्रवेश करते ही पिस्टल तान दी। उसके बाद अपने को इनकम टैक्स का अधिकारी बताकर जेवर व नकद ले लिया। जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी ले गया। हालांकि, पास की एक दुकान म...