गंगापार, जून 25 -- विद्युत उप केंद्र फूलपुर में ग्यारह हजार वोल्ट की इनकमिंग केबल फूंक जाने से तीन फीडरों की आपूर्ति अचानक ठप पड़ गई। इसके चलते उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में तकरीबन 17 घंटे तक जूझना पड़ा। पेयजल के लिए भी लोग परेशान रहे। विद्युत उपकेंद्र फूलपुर से भोपतपुर, जलालपुर, बादशाहपुर फीडर संचालित किए जाते हैं। मंगलवार शाम करीब नौ बजे उपकेंद्र की 11 हजार वोल्टेज की इनकमिंग केबल अचानक ब्लास्ट हो गई। जिससे तीनों फीडरों से जुड़े दर्जनों गांवों में अंधेरा छा गया। बताते है कि ढाई बजे रात केबिल बदली गई और जैसे ही आपूर्ति चालू की गई, केबिल पुनः फूंक गई और विद्युत व्यवस्था धड़ाम हो गई। जिससे बीरकाजी, पूरे भुलाई, कनौजा, पाली, झांझरी आदि गांव के लोग बिजली पानी के लिए परेशान रहे। ऐसे में बुधवार दोपहर बाद केबिल बदली गई तो लगभग सत्रह घंटे बाद द...