हजारीबाग, मार्च 12 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता । हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी के नव निर्मित प्रसव कक्ष का उपायुक्त नैंसी सहाय ने उद्घाटन किया। इस दौरान उप विकास इश्तियाक अहमद,सीसीएल निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा, एवं जीएम सिद्धार्थ शंकर लाल मौजूद रहे। खुशी की बात यह रही कि उद्घाटन के पहले ही दिन एक महिला का सफल प्रसव हुआ। एक स्वस्थ्य बीटिया ने जन्म लिया। किलकारी सुनते ही अधिकारी भी खुशी से आह्लादित हो उठे। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को मॉड्यूलर गायनी ओटी के उद्घाटन के बाद एक स्थानीय महिला की शल्य चिकित्सा प्रक्रिया प्रारंभ हुई, मेडिकल कॉलेज के कुशल चिकित्सकों द्वारा सफल प्रसव कराया गया। उक्त महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। विदित हो कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नए...