पटना, नवम्बर 21 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश को बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री बनाने की वजह बताई है। उन्होंने माना कि परिवार के लोगों को पद पर रखने से उनके पार्टी छोड़कर जाने का खतरा नहीं रहता है। कुशवाहा ने कहा कि दीपक प्रकाश की योग्यता के अतिरिक्त उन्हें मंत्री बनाने का एक कारण यह भी रहा। उनके सांसद और विधायक पहले भी पार्टी छोड़कर जा चुके हैं। अब कोई इधर से उधर ना हो जाए, इसलिए बेटे को मंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि सब कुछ मेहनत करके पार्टी को खड़ा करें और कोई इधर-उधर हो जाए तो पार्टी फिर उसी स्थिति में आ जाती है। वैसी स्थिति से बचने का यह उपाय है। राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि साल 2014 में उनकी पार्टी (रालोसपा) के 3 सांसद जीते थे, लेकिन उनमें से दो ...