शाहजहांपुर, अप्रैल 18 -- निगोही-संवाददाता। इधर घर वाले बारात की आवभगत में व्यस्त हुए, उधर कार से आए युवक दो युवतियों को लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने युवतियों को बरामद कर लिया है। बुधवार को इलाके के एक गांव में शादी थी। बारात आने पर घर वाले बारातियों की सेवा में लग गए। रात 11 बजे पुवायां इलाके का एक युवक साथियों के साथ चुपके से बारात में शामिल हो गया। युवक थोड़ी देर बारात में रहा, फिर चुपके से दो युवतियों को बहला-फुसला के भगा ले गया। युवक के जाने के बाद जब घर में युवतियां को परिजनों ने ढूढ़ना शुरू कर दिया, तब न मिलने पर पुलिस को खबर दी। पुलिस ने इधर-उधर ढूंढा, लेकिन युवतियों का पता नहीं चल सका। सुबह तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2)में मुकदमा दर्ज कर युवतियों की खोज शुरू कर दी। युवतियों की बर...