नोएडा, नवम्बर 5 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले युवक को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया। वह कंपनी से निकलकर परिचित से बात कर रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल फोन छीनकर ले गए। पुलिस जांच में जुटी है। सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव में रहने वाले मृत्युंजय राय ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-63 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। इसी माह एक नवंबर को उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया। वह कंपनी से बाहर निकलकर करीब 20 कदम चले तो परिचित की कॉल आ गई। वह उससे बात करते हुए पैदल सड़क किनारे चल रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर ले गए। पीड़ित का कहना है कि शुरुआत में जब वह पुलिस चौकी पर गए थे, उनसे मोबाइल छिनैती के बजाय गुम होने की शिकायत करने के लिए कहा गया। पीड़ित का कहना है कि ब...