नई दिल्ली, अगस्त 25 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से भले ही भारत और चीन लंबे समय बाद फिर से एक-दूसरे के नजदीक आ रहे हों। सीधी उड़ान से लेकर व्यापार मार्ग खोलने समेत कई मुद्दों पर मतभेद भुलाकर दोनों देश आगे की राह आसान करने पर सहमत हो रहे हों। बावजूद इसके पड़ोसी देश की एक चाल और प्रोजेक्ट ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। भारत को डर है कि तिब्बत में चीन द्वारा प्रस्तावित एक विशाल बांध गर्मियों के मौसम में एक बड़ी नदी का जल प्रवाह 85% तक कम कर सकता है। मामले से परिचित चार सूत्रों और देखे गए सरकारी विश्लेषण के हवाले से रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नई दिल्ली चीन के इस प्रस्तावित बांध के प्रभावों को कम करने के लिए अपनी बाँध परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर काम कर रहा है। दरअसल, भारत की यह चिंता इसलिए बढ़ी है क्योंकि...