पटना, मार्च 3 -- राजधानी पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली में रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि हमारे नीतीश चाचा पर फिल्म अभिनेता रितिक रोशन का एक गाना बहुत सूट करता है, 'इधर चला मैं उधर चला, जाने कहां मैं किधर चला'। उन्होंने आगे कहा कि चाचा इधर चलिये या उधर चलिए और जब कुछ बचेगा ही नहीं तो फिसल जाइये। हालांकि अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी कई बार यह कहते रहें कि हम अपने चाचा का सम्मान करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि आज गांधी मैदान में दस लाख से ज्यादा पहुंचे हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। मैंने पिछले दस दिनों के भीतर 3500 किलोमीटर घूमने का काम किया। तेजस्वी ने सवालिया लहजे में जनता से पूछा कि आपने सबसे पहली बार दस लाख नौकरी देने की बात किसके मुंह स...