नोएडा, सितम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्राधिकरण ने रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के छोटी मिलक गांव में कूड़ा फेंकने पर ई-कॉमर्स कंपनी पर साढ़े दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही, औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-12 के पास अवैध रूप से कूड़ा फेंक रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। दरअसल शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अभियान चला रही है। अभियान में इधर-उधर कूड़ा फेंक कर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के सहायक प्रबंधक कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में टीम ने रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के छोटी मिलक गांव में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर ब्लिंकिट ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 10,500 का ...