नई दिल्ली, फरवरी 9 -- आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद आज आतिशी ने एलजी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। एलजी वीके सक्सेना ने भी आतिशी का इस्तीफा स्वीकार करते हुए विधानसभा को भी भंग कर दिया है। हालांकि आतिशी नए सीएम के शपथ लेने तक एक्टिंग सीएम के तौर पर बनी रहेंगी। इस्तीफे के बाद नई दिल्ली सीट जीतने वाले प्रवेश वर्मा और भाजपा की टिकट पर बिजवासन सीट पर जीत हासिल करने वाले कैलाश गहलोत एलजी से मुलाकात करने पहुंच गए। प्रवेश वर्मा ने तो मुलाकात का कारण नहीं बताया और कैलाश गहलोत ने इसे महज शिष्टाचार भेंट बताया।एलजी से मिलने क्यों पहुंचे दोनों नेता? आज आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। सुबह-सुबह वह एलजी के पास पहुंचीं और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। राजनिवास ने भी एक्स पर फोटो पोस्ट कर इसकी पुष्टि कर दी। विधानसभा भी भंग कर दी गई है। इसके बाद सीएम प...