श्रावस्ती, जुलाई 18 -- श्रावस्ती। यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुल समद और राष्ट्रीय महासचिव हाजी अब्दुल शमीम श्रावस्ती पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। फ्रंट के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद उर्फ मुन्ना इदरीसी ने स्वागत किया और कार्यकर्ताओं से परिचय कराया। इसके बाद समीक्षा बैठक की। बैठक में वसीम अहमद इदरीसी व नगर पालिका परिषद सभासद उबैद अहमद, सभासद मुस्ताक अहमद इदरीसी, सभासद मो करीम अहमद इदरीसी, सलमान अहमद इदरीसी, जमालुद्दीन अहमद इदरीसी, अब्दुल कादिर उर्फ बबलू , अब्दुल वहीद राईनी उर्फ मामा,उमैर रजा, मोहम्मद शफीक अहमद इदरीसी मोहम्मद अफजाल अहमद इदरीसी अयान अहमद इदरीसी ,इस्तियाक अहमद इदरीसी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि इदरीसी समाज यानी दर्जी समाज में शिक्षा और एकता की जरूरत है। शिक्षा से ही अपना और अपने समाज और देश...