आगरा, अगस्त 30 -- भारत की निर्वाचन प्रणाली की खूबियां जानने के लिए इथोपियाई प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को तहसील सदर के मतदाता पंजीकरण केंद्र का भ्रमण किया। उन्होंने भारत में निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को जाना और फार्म नंबर छह, सात एवं आठ की बीएलओ से जानकारी ली। चित्रगुप्त स्कूल शाहगंज स्थित पोलिंग सेंटर को भी देखा कि कैसे मतदान होता है। एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया से उन्हें अवगत कराया। भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ आठ सदस्सीय इथोपिया के निर्वाचन आयोग के अधिकारी तहसील सदर पहुंचे। इनके साथ संयुक्त राष्ट्र के दो सदस्य भी साथ आए। एसडीएम सदर सचिन राजपूत के साथ उन्होंने मतदाता पंजीकरण केंद्र का जायजा लिया। कैसे मतदान होता है यह जाना। उन्होंने ईआरओ व बीएलओ से बातचीत कर चुनाव कैसे कराते हैं इसकी पूरी जानकारी ली। मत...