मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इथेनॉल उत्पादन में उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर और मधुबनी में मक्के की सबसे ज्यादा खपत है। मुजफ्फरपुर में करीब 1200 टन तो मधुबनी में लगभग हजार टन मक्के की खपत है। दोनों जिलों को मिलाकर करीब 700 केपीडीएल (किलो लीटर प्रतिदिन) इथेनॉल का उत्पादन हो रहा है। सभी इथेनॉल प्लांट का फ्यूल की खरीदारी का करार आईओसीएल से है। मुजफ्फरपुर के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र के इथेनॉल प्लांट में भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, अररिया आदि जिलों से प्रतिदिन मक्का आ रहा है। साथ ही स्थानीय किसान भी इन प्लांट को मक्का उपलब्ध करा रहे हैं। मक्के की गुणवत्ता के अनुरूप प्रति क्विंटल 24 से 25 सौ रुपये भुगतान किया जा रहा है। कम गुणवत्ता वाले मक्के की कीमत भी प्लांट में 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल से अधिक मिल रही है। मालूम ...