नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- अफ्रीकी देश इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में 12 हजार साल बाद गत रविवार को विस्फोट हुआ और दो दिन के भीतर ही इसकी राख ऊंची हवा के साथ 4500 किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली तक पहुंच गई। हवा के साथ इसका दायरा उत्तर भारत के कई हिस्सों तक फैल गया। इससे पहले राख ने कई अन्य देशों को भी परेशान किया। राख से उड़ाने तो प्रभावित हुईं पर जमीन पर फिलहाल कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखने को मिला, क्योंकि राख ऊपरी वायुमंडल से होकर गुजरी। यह ज्वालामुखी हजारों वर्षों तक निष्क्रिय था, लेकिन फटा तो इसकी राख हजारों किलोमीटर का सफर करते हुए कई देशों तक पहुंच गई। हेली गुब्बी इथियोपिया के अफार क्षेत्र में स्थित है। अफार क्षेत्र को 'पृथ्वी का नरक' भी कहा जाता है, क्योंकि यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। यह पूर्वी अफ्रीकी रि...