नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में मंगलवार को इथियोपिया पहुंचे। वहां के अदीस अबाबा हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने मोदी का स्वागत किया और खुद कार चलाते हुए उन्हें होटल तक पहुंचाया। होटल ले जाते वक्त अली ने मोदी को विज्ञान संग्रहालय और फ्रेंडशिप पार्क दिखाया। हालांकि, यह कार्यक्रम मोदी के दौरे का हिस्सा नहीं था। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अली ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान अपने भारतीय समकक्ष को इथियोपियाई कॉफी की किस्मों के बारे में जानकारी दी। इस दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने मोदी और अली की फोटो साझा करते हुए लिखा कि सदियों पुराने भारत-इथियोपिया संबंधों का जश्न! प्रधानमंत्...