कन्नौज, फरवरी 13 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में बुधवार सुबह इत्र व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे से हड़कम्प मच गया। इत्र कारखानों, कोल्ड स्टोरेज और होटलों सहित करीब 26 जगह आयकर विभाग की छह टीमों ने छापेमारी की है। पं चन्द्रवली एंड सन्स फर्म के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है जिसमें घर, फैक्टरी अन्य प्रतिष्ठानों पर जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई टैक्स चोरी की जानकारी मिलने के बाद की गई। आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ये कारोबारी अवैध रूप से माल की आपूर्ति कर रहे हैं और अंदरूनी बिलिंग के जरिए टैक्स चोरी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पं. चंद्रावली एंड सन्स फर्म पर भी जांच की गई जहां टैक्स चोरी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मिलने की संभावना है। टीम ने इत्र समेत अन्य कारोबारों के दस्तावेज खंगालना शुरू कि...