मेरठ, जून 12 -- घोसीपुर तिराहे पर दो दिन पहले मिला शव इत्तेफाकनगर के साकिब का निकला। गुरुवार सुबह पिता लोहियानगर थाने पहुंचे और शव अपने बेटे का होने की पुष्टि की। पुलिस के अनुसार, लोहियानगर थाना क्षेत्र के घोसीपुर तिराहे पर शव पड़ा होने की सूचना बुधवार को लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिनाख्त ना होने पर शव को मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने शाम को सोशल मीडिया पर मृतक युवक के फोटो व वीडियो अपलोड कर दिए। कुछ घंटों बाद ही पुलिस से संपर्क किया गया, जिसके बाद परिजनों को सुबह बुला लिया गया। गुरुवार सुबह इत्तेफाकनगर निवासी मोहम्मद इरफान कुछ लोगों को लेकर थाने पहुंचे और युवक की पहचान अपने 22 वर्षीय बेटे मोहम्मद साकिब के रूप में की। पुलिस ने बताया कि दो दिन से साकिब लापता चल रहा था। उसके पिता ने उसके बीमार होने और दौरे पड़ने की पुष्टि की है। इसके बा...