इंदौर, अगस्त 27 -- इंदौर के शराब और रेस्टोरेंट कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने खुद को जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले भूपेंद्र ने चार पन्नों में इति तिवारी नाम की एक महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए पूरी कहानी लिखी है। शादीशुदा इति का भूपेंद्र का लंबे समय से संबंध था। शुरुआत में तो रघुवंशी ने खुद उस पर पैसे लुटाए और अब वह ब्लैकमेल करके पैसे वसूल रही थी। सुसाइड नोट के मुताबिक भूपेंद्र इति को 25 लाख रुपये दे चुके थे और अब वह आईफोन, फ्लैट और कार की मांग कर रही थी और बार-बार रेप केस में फंसाने की धमकी देती थी। अन्नपूर्णां थाना क्षेत्र की भवानीपुर कॉलोनी में रहने वाले शराब कारोबारी ने अपने घर में जहरीला इंजेक्शन लगाकर जान दे दी थी। भूपेंद्र ने सुसाइट नोट के पहले पन्ने में लिखा कि इति तिवारी के साथ उनका र...