लखीसराय, जुलाई 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय जिला के 32वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय के अतीत, वर्तमान एवं भविष्य के सपनों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लखीसराय जिला का इतिहास गौरवशाली रहा है। इसीलिए राज्य सरकार के द्वारा जिला में सात धरोहरों को राजकीय दर्जा दिया गया है। वहीं सरकार के द्वारा लखीसराय में सात राजकीय आयोजन करने का निर्णय लिया गया। उनके द्वारा लखीसराय जिला के निर्माण एवं विकास में भूमिका निभाने वाले सभी सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं जिला प्रशासन की प्रशंसा की गई। मुख्य समारोह का शुभारंभ जिला मुख्यालय स्थित के आर के मैदान में हुआ। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने फीता काटकर स्टॉल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने जीविका दीदियों द...