हरिद्वार, जुलाई 8 -- हरिद्वार, संवाददाता । पतंजलि विश्वविद्यालय में सोमवार को नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध इतिहासकार व शिक्षाविद् डॉ. अवध ओझा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने भारतीय इतिहास की प्रासंगिकता विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। डॉ. ओझा ने कहा कि इतिहास केवल अतीत की घटनाओं का संग्रह नहीं, बल्कि वह नींव है जिस पर राष्ट्र का वर्तमान और भविष्य खड़ा होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इतिहास को औपनिवेशिक दृष्टिकोण से नहीं, स्वदेशी दृष्टि से समझें ताकि वे अपने अतीत को सही रूप में जान सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...