भागलपुर, अगस्त 6 -- बिशनपुर। निज संवाददाता आइएमसीआर द्वारा इतिहास के पाठ्यक्रम में तोड़फोड़ विषय पर संविधान क्लब दिल्ली में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व सांसद मो. अदीब, इतिहासकार प्रो. मोहम्मद सज्जाद, लेखक डॉ. अशोक कुमार पांडे, पत्रकार आशुतोष, और डॉ. रुचिका शर्मा जैसी कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं।इस संगोष्ठी में जिले के बहादुरगंज प्रखंड के मुख्दौतार आलम ने भी शिरकत की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इतिहास को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशों पर गहरी चिंता जताई और कहा देश संविधान से चलेगा। संगोष्ठी में बिहार किशनगंज से आए सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुख्तार आलम, डॉ. फैज़ुल हसन और अरसलान मोहम्मद ने भी संगोष्ठी में हिस्सा लिया।मुख्तार आलम ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य ...